राजस्थान

लोकसभा में दिवंगत नेता रामेश्वर डूडी को दी गई श्रद्धांजलि

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने आज 3 दिसंबर को सदन में दिवंगत कांग्रेस नेता एवं पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी को श्रद्धांजलि अर्पित की । यह श्रद्धांजलि सोमवार को संसद सत्र के दौरान उन्हें याद नहीं करने पर राजनीतिक हलकों में उठी नाराजगी के बाद दी गई।

विपक्ष और नेताओं ने जताई थी नाराजगी

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन 2 दिसंबर को जब कुछ दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई, तब पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी को याद नहीं किया गया था । इस पर नागौर के सांसद एवं राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने लोकसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर तीखा रोष जताया था । बेनीवाल के साथ ही बीकानेर कांग्रेस देहात अध्यक्ष बिशनाराम सियाग, रेवंतराम पंवार सहित कई कांग्रेस नेताओं ने सोशल मीडिया पर इस मुद्दे को उठाया था।

किसान नेता रामेश्वर डूडी का योगदान

रामेश्वर डूडी राजस्थान के प्रतिष्ठित किसान नेता और पूर्व विधानसभा नेता प्रतिपक्ष थे, जिन्होंने बीकानेर से 1999-2004 के दौरान लोकसभा सांसद के रूप में जनता की सेवा की । 4 अक्टूबर 2025 को 62 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद उनका निधन हो गया था। डूडी ने अपना संपूर्ण जीवन किसानों और वंचितों के अधिकारों के लिए समर्पित किया था।

कांग्रेस और विपक्षी नेताओं की प्रतिक्रिया

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी संसद में डूडी को श्रद्धांजलि न देने पर गहरी निराशा व्यक्त की थी । सांसद हनुमान बेनीवाल ने अपने पत्र में कहा था कि जब डूडी नेता प्रतिपक्ष थे तो वे उनके साथ विधायक रहे और उन्हें पारिवारिक सदस्य की तरह स्नेह प्राप्त हुआ था ।

Thar Today

Recent Posts

‘कलेक्टर्स कान खोलकर सुन लें, पुंगी बजा देंगे’: राजस्थान में वोटर लिस्ट पर ‘महायुद्ध’, डोटासरा-जूली ने खोला मोर्चा

जयपुर | राजस्थान की शांत दिखने वाली सर्दियों में सियासी पारा अचानक सातवें आसमान पर…

7 hours ago

लूणकरणसर: 5 माह का ‘वनवास’ खत्म, ‘इंस्पेक्टर नंबर 6’ लाइन हुई दुरुस्त; मलकीसर पंपिंग स्टेशन फिर से शुरू

लूणकरणसर | थार टुडे (TharToday.com) पश्चिमी राजस्थान की मरुगंगा कही जाने वाली इंदिरा गांधी नहर…

9 hours ago

मंडी अपडेट 15 जनवरी: बीकानेर में मूंगफली और ग्वार की चमक बरकरार, नरमा ने तोड़े रिकॉर्ड – जानिए आज का पूरा हाल

15/01/2026 | बीकानेर पश्चिमी राजस्थान की मंडियों में आज मकर संक्रांति के बाद गजब की…

11 hours ago

‘डीप फ्रीज’ में बीकानेर संभाग: कोहरे और पाले ने बढ़ाई मुसीबत, खेतों में जमी बर्फ; स्कूलों में छुट्टियां बढ़ीं

बीकानेर/श्रीगंगानगर: थार का मरुस्थल और नहरी क्षेत्र इस समय कुदरत के तीखे तेवरों का सामना…

2 days ago