राजस्थान

रोडवेज में बिना टिकट यात्रा अब होगी बेहद महंगी, लगेगा भारी-भरकम जुर्माना

बीकानेर : राजस्थान रोडवेज की बसों में बिना टिकट यात्रा करना अब यात्रियों के लिए भारी पड़ सकता है। रेलवे की तर्ज पर रोडवेज ने भी बिना टिकट यात्रा करने वालों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। हाल ही में बीकानेर डिपो की जांच में चार यात्रियों से बिना टिकट पाए जाने पर 4000 रुपये का जुर्माना वसूला गया, जबकि इनका वास्तविक किराया मात्र 400 रुपये था।

सख्ती का नया दौर

पहले केवल कंडक्टर और बस स्टाफ पर कार्रवाई होती थी, लेकिन अब बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी सीधे जुर्माना लगाया जा रहा है। बीकानेर आगार की मुख्य प्रबंधक की अगुवाई में की गई औचक जांच में एक यात्री ने 160 रुपये के किराए पर टिकट लिए बिना यात्रा की, जिस पर 1600 रुपये का जुर्माना लगाया गया। वहीं, तीन अन्य यात्रियों ने 240 रुपये के किराए के बिना यात्रा की, जिनसे 2400 रुपये का जुर्माना वसूला गया।

रोडवेज का नया नियम

राजस्थान रोडवेज मुख्यालय ने सभी आगार प्रबंधकों को निर्देश जारी किए हैं कि वे बिना टिकट यात्राओं के खिलाफ नियमित जांच करें और जुर्माना वसूली के लक्ष्य को समय पर पूरा करें। हर डिपो को मासिक आधार पर यात्रियों और कर्मचारियों के खिलाफ की गई कार्रवाई की रिपोर्ट मुख्यालय को भेजनी होगी। यह कदम रोडवेज के बढ़ते घाटे को कम करने और राजस्व में सुधार लाने की दिशा में उठाया गया है।

Thar Today

Recent Posts

बीकानेर के लूणकरणसर से खबर: लोक परिवहन बस और बाइक की भिड़त, बाइक सवार गंभीर घायल

बीकानेर के लूणकरणसर में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर गैस गोदाम के पास लोक परिवहन बस…

6 hours ago

बीकानेर: रणजीतपुरा-रावला के बीच ग्रामीणों और शिकारियों में मुठभेड़, तीन घायल—हथियार और सूअर जब्त

बीकानेर जिले के रणजीतपुरा और रावला के बीच ग्रामीणों और अवैध शिकारियों के बीच मंगलवार…

7 hours ago

बीकानेर: नोखा के गुदुसर रोही में ढाणी में लगी आग, 5 वर्षीय कल्याण सिंह जिंदा जल गया

बीकानेर जिले के नोखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र में गुदुसर रोही स्थित एक ढाणी…

1 day ago