राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में “दवा उपलब्ध नहीं है” का बहाना बनाकर मरीजों को निजी मेडिकल स्टोर्स पर भेजने वाले डॉक्टर्स और अस्पताल प्रशासन पर अब गाज गिरना तय है। जनवरी 2026 की शुरुआत के साथ ही चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवा निदेशालय ने ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाते हुए स्पष्ट कर दिया है कि नि:शुल्क दवा योजना का लाभ मरीज को नहीं मिला, तो जिम्मेदारी डॉक्टर और अस्पताल प्रभारी की होगी।
सीधी बात: “दवा नहीं है” तो खरीदकर देनी होगी आम मरीज अक्सर यह नहीं जानता कि अस्पताल में दवा खत्म होने पर भी उसे बाहर से खरीदने की जरूरत नहीं है। सरकार के ‘राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी’ (RMRS) के नियमों के मुताबिक, अगर डॉक्टर द्वारा लिखी गई कोई आवश्यक दवा (EDL) स्टॉक में नहीं है, तो अस्पताल प्रशासन को उसे ‘लोकल परचेज’ (Local Purchase) के बजट से तुरंत खरीदकर मरीज को मुफ्त देना अनिवार्य है।
बावजूद इसके, धरातल पर डॉक्टर मरीज के हाथ में सादी पर्ची थमा देते हैं। इसी मनमानी को रोकने के लिए जन स्वास्थ्य निदेशक डॉ. रवि प्रकाश शर्मा और विभाग के आला अधिकारियों ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि किसी भी सूरत में मरीज की जेब से पैसा खर्च नहीं होना चाहिए ।
जनवरी 2026: अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई सरकार ने केवल निर्देश नहीं दिए, बल्कि डंडा भी चला दिया है। हाल ही में हुई समीक्षा बैठकों और औचक निरीक्षणों के बाद विभाग ने कड़े कदम उठाए हैं:
मरीज क्या करें? यह है आपका अधिकार अगर आप सरकारी अस्पताल जाएं और डॉक्टर बाहर की दवा लिखे या फार्मासिस्ट कहे कि “दवा खत्म है, बाहर से ले लो,” तो आप ये कदम उठाएं:
सरकार की मंशा साफ है—सरकारी अस्पताल में इलाज का मतलब है ‘पूर्णतः नि:शुल्क’। अगर डॉक्टर कमीशन के लालच में या अस्पताल प्रशासन सुस्ती के कारण मरीज को बाहर भेजता है, तो अब उनकी जवाबदेही तय होगी। यह आदेश न केवल कागजों में है, बल्कि जनवरी माह की ताबड़तोड़ कार्रवाइयों ने इसे हकीकत में बदल दिया है।
जयपुर | राजस्थान की शांत दिखने वाली सर्दियों में सियासी पारा अचानक सातवें आसमान पर…
लूणकरणसर | थार टुडे (TharToday.com) पश्चिमी राजस्थान की मरुगंगा कही जाने वाली इंदिरा गांधी नहर…
15/01/2026 | बीकानेर पश्चिमी राजस्थान की मंडियों में आज मकर संक्रांति के बाद गजब की…
बीकानेर | राजस्थान के बीकानेर जिले में खाकी ने एक बार फिर साबित कर दिया…
बीकानेर/श्रीगंगानगर: थार का मरुस्थल और नहरी क्षेत्र इस समय कुदरत के तीखे तेवरों का सामना…
बीकानेर: पश्चिमी राजस्थान की मंडियों में आज गजब की हलचल देखने को मिली है। एक…