जयपुर, राजस्थान: जयपुर ग्रामीण के सांभरलेक क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए और खेतों-घरों में पानी भर गया। इस स्थिति का जायजा लेने फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी (कांग्रेस) सोमवार को प्रभावित गांवों में पहुंचे। गांवों में घुटनों तक पानी और कीचड़ होने के कारण चलना मुश्किल था। ऐसे में ग्रामीणों ने विधायक को कंधों पर बैठाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना कराया। इस अनोखे दृश्य का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों की गुहार: “आप कंधों पर बैठिए, लेकिन हमारी मदद कीजिए”
लगभग आधा दर्जन गांवों का दौरा करने के दौरान ग्रामीणों ने विधायक से जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की। उन्होंने कहा, “आप कंधों पर बैठिए, लेकिन हमारी मदद कीजिए।” विधायक चौधरी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाढ़ राहत कार्यों और स्थाई समाधान के लिए बात करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं सरकार को हालात से अवगत कराऊंगा और हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी।”
जयपुर | राजस्थान की शांत दिखने वाली सर्दियों में सियासी पारा अचानक सातवें आसमान पर…
राजस्थान के सरकारी अस्पतालों में "दवा उपलब्ध नहीं है" का बहाना बनाकर मरीजों को निजी…
लूणकरणसर | थार टुडे (TharToday.com) पश्चिमी राजस्थान की मरुगंगा कही जाने वाली इंदिरा गांधी नहर…
15/01/2026 | बीकानेर पश्चिमी राजस्थान की मंडियों में आज मकर संक्रांति के बाद गजब की…
बीकानेर | राजस्थान के बीकानेर जिले में खाकी ने एक बार फिर साबित कर दिया…
बीकानेर/श्रीगंगानगर: थार का मरुस्थल और नहरी क्षेत्र इस समय कुदरत के तीखे तेवरों का सामना…