जयपुर

फुलेरा विधायक को कंधे पर बैठाकर जलभराव वाले गांव का मुआयना, वीडियो वायरल

जयपुर, राजस्थान: जयपुर ग्रामीण के सांभरलेक क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिससे कई गांव जलमग्न हो गए और खेतों-घरों में पानी भर गया। इस स्थिति का जायजा लेने फुलेरा विधायक विद्याधर सिंह चौधरी (कांग्रेस) सोमवार को प्रभावित गांवों में पहुंचे। गांवों में घुटनों तक पानी और कीचड़ होने के कारण चलना मुश्किल था। ऐसे में ग्रामीणों ने विधायक को कंधों पर बैठाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का मुआयना कराया। इस अनोखे दृश्य का वीडियो किसी ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ग्रामीणों की गुहार: “आप कंधों पर बैठिए, लेकिन हमारी मदद कीजिए”

लगभग आधा दर्जन गांवों का दौरा करने के दौरान ग्रामीणों ने विधायक से जलभराव की समस्या का स्थाई समाधान करने की मांग की। उन्होंने कहा, “आप कंधों पर बैठिए, लेकिन हमारी मदद कीजिए।” विधायक चौधरी ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि वे मुख्यमंत्री से मुलाकात कर बाढ़ राहत कार्यों और स्थाई समाधान के लिए बात करेंगे। उन्होंने कहा, “मैं सरकार को हालात से अवगत कराऊंगा और हरसंभव सहायता दिलाई जाएगी।”

Thar Today

Recent Posts

बीकानेर के लूणकरणसर से खबर: लोक परिवहन बस और बाइक की भिड़त, बाइक सवार गंभीर घायल

बीकानेर के लूणकरणसर में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर गैस गोदाम के पास लोक परिवहन बस…

6 hours ago

बीकानेर: रणजीतपुरा-रावला के बीच ग्रामीणों और शिकारियों में मुठभेड़, तीन घायल—हथियार और सूअर जब्त

बीकानेर जिले के रणजीतपुरा और रावला के बीच ग्रामीणों और अवैध शिकारियों के बीच मंगलवार…

7 hours ago

बीकानेर: नोखा के गुदुसर रोही में ढाणी में लगी आग, 5 वर्षीय कल्याण सिंह जिंदा जल गया

बीकानेर जिले के नोखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र में गुदुसर रोही स्थित एक ढाणी…

1 day ago