राजस्थान

सूरतगढ़ में शादी का झांसा, लाखों की ठगी: युवती गायब, आरोपी धमकाते रहे, पुलिस जांच में जुटी

श्रीगंगानगर/सूरतगढ़ : बीकानेर संभाग के श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में एक युवक के साथ शादी के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का सनसनीखेज मामला सामने आया है। शादी के बहाने ठगों ने पीड़ित तेजाराम (नाम बदला हुआ) से पैसे ऐंठे, युवती को गायब कर दिया और अब धमकियां दे रहे हैं। पीड़ित की शिकायत पर एसीजेएम कोर्ट के आदेश से सूरतगढ़ सदर थाने में पांच आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है। पुलिस जांच में जुटी है, लेकिन अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई।

सपने का धोखा: शादी से ठगी तक का सफर

सूरतगढ़ के वार्ड नंबर-10, चक 3SDP संगीता निवासी तेजाराम ने बताया कि मार्च 2025 में स्थानीय निवासी आशाराम ने उससे संपर्क किया। आशाराम ने दावा किया कि उत्तरप्रदेश की 22 साल की सीता कुमारी से उसकी शादी हो सकती है, लेकिन इसके लिए 4 लाख रुपये की जरूरत होगी। भरोसे में आकर तेजाराम ने रिश्तेदार से 1 लाख रुपये उधार लेकर आशाराम को दिए। इसके बाद आशाराम ने उसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन (मुगलसराय) भेजा, जहां बजरंग और अजय ने 2.5 लाख रुपये और ले लिए।

13 अप्रैल 2025 को चंदौली जिले के खरोझा गांव में सीता कुमारी के साथ तेजाराम की शादी कराई गई। शादी के बाद सीता को सूरतगढ़ लाया गया, लेकिन कुछ दिन बाद आशाराम ने बहाना बनाया कि सीता की मां बीमार है। 3 मई को तेजाराम ने सीता को खरोझा छोड़ा, जहां अजय ने 2,000 रुपये मांगे। मना करने पर अजय ने उसे लौटा दिया और कहा कि 12 मई को सीता वापस आ जाएगी। लेकिन न तो सीता लौटी और न ही पैसे मिले।

धमकी का सिलसिला: ‘न पैसे, न युवती, जान से मार देंगे’

जब तेजाराम ने आशाराम, बजरंग, अजय और सीता के भाई रविंद्र से संपर्क किया, तो आरोपियों ने बात टाल दी। आखिर में आशाराम ने साफ कहा, “हमने तुमसे ठगी की है। न सीता आएगी, न पैसे मिलेंगे। उत्तरप्रदेश गए तो जान से हाथ धो बैठोगे।” धमकी के बाद आशाराम ने तलाक के दस्तावेज बनाने की बात कही, लेकिन वह भी अधूरी रही। हताश होकर तेजाराम का नंबर ब्लॉक कर दिया गया।

कोर्ट का हस्तक्षेप, पुलिस सक्रिय

आरोपियों की धमकियों से तंग आकर तेजाराम ने एसीजेएम कोर्ट, सूरतगढ़ में शिकायत दायर की। कोर्ट के आदेश पर सूरतगढ़ सदर थाने में आशाराम, सीता, बजरंग, अजय और रविंद्र के खिलाफ धारा 420 (ठगी) और 120बी (आपराधिक साजिश) के तहत केस दर्ज हुआ। एएसआई सोहनलाल मामले की जांच कर रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के ठिकानों की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली।

इलाके में हड़कंप, परिवार टूटा

इस घटना से सूरतगढ़ में हड़कंप मच गया है। तेजाराम का परिवार आर्थिक और भावनात्मक रूप से तबाह हो चुका है। एक रिश्तेदार ने कहा, “उधार लेकर पैसे दिए, लेकिन अब न शादी बची, न पैसा। पुलिस को जल्द कार्रवाई करनी चाहिए।” स्थानीय लोग शादी के नाम पर ठगी के इस खेल से आक्रोशित हैं।

Thar Today

Recent Posts

बीकानेर के लूणकरणसर से खबर: लोक परिवहन बस और बाइक की भिड़त, बाइक सवार गंभीर घायल

बीकानेर के लूणकरणसर में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर गैस गोदाम के पास लोक परिवहन बस…

4 hours ago

बीकानेर: रणजीतपुरा-रावला के बीच ग्रामीणों और शिकारियों में मुठभेड़, तीन घायल—हथियार और सूअर जब्त

बीकानेर जिले के रणजीतपुरा और रावला के बीच ग्रामीणों और अवैध शिकारियों के बीच मंगलवार…

6 hours ago

बीकानेर: नोखा के गुदुसर रोही में ढाणी में लगी आग, 5 वर्षीय कल्याण सिंह जिंदा जल गया

बीकानेर जिले के नोखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र में गुदुसर रोही स्थित एक ढाणी…

1 day ago