राजनीति

गोविंद सिंह डोटासरा का भजनलाल शर्मा पर हमला: दिल्ली दौरे, शिक्षा और तनख्वाह पर सवाल

जयपुर: राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर तीखा हमला बोला है। डोटासरा ने सीएम के बार-बार दिल्ली दौरे पर सवाल उठाते हुए तंज कसा, “दिल्ली में डांट पड़ती है, तो सांगानेर लौटकर फोटो खिंचवाते हैं। दिल्ली में आखिर रखा क्या है?” उन्होंने मजाक में कहा कि जब प्रधानमंत्री विदेश दौरों पर हैं, तो सीएम वहां किससे मिलते हैं। डोटासरा ने यह भी कहा कि लोकसभा स्पीकर ओम बिरला से मिलना हो, तो “हॉटलाइन या फेसटाइम” से बात हो सकती है।

प्रदेश के हालात पर चिंता

डोटासरा ने भजनलाल सरकार पर प्रदेश के बिगड़ते हालात का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दो महीने बाद कर्मचारियों को तनख्वाह मिलना मुश्किल हो जाएगा, क्योंकि ठेकेदारों को कांग्रेस सरकार के कार्यों का भुगतान तक नहीं हुआ है।

शिक्षा और स्वास्थ्य पर निशाना

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर को आड़े हाथ लेते हुए डोटासरा ने कहा कि गरीबों को इलाज और बच्चों को किताबें नहीं मिल रही हैं। “परीक्षाएं सिर पर हैं, लेकिन पाठ्यक्रम और किताबें गायब हैं। बच्चे लिखेंगे कि मदन दिलावर जैसे शिक्षा मंत्री हों, तो कुछ लिखने की जरूरत नहीं,” उन्होंने तंज कसा।

प्रिंसिपल पोस्टिंग और पंचायत चुनाव पर सवाल

डोटासरा ने मई में हुई प्रिंसिपल की डीपीसी के बाद अब तक पोस्टिंग न होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, “आधा अगस्त बीत गया, लेकिन प्रिंसिपल्स को पोस्टिंग नहीं मिली। सरकार ने तमाशा बना रखा है।” साथ ही, मदन दिलावर के पंचायत चुनाव कराने के दावे पर चुटकी लेते हुए कहा, “सीएम भजनलाल चुनाव नहीं करा पाए, तो दिलावर कैसे कर देंगे?”

सियासी माहौल गर्म

डोटासरा के इन बयानों ने राजस्थान की सियासत में हलचल मचा दी है। उनके तीखे हमले शिक्षा, स्वास्थ्य, और कर्मचारी कल्याण जैसे मुद्दों पर भजनलाल सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहे हैं। यह बयान आगामी पंचायत चुनावों में कांग्रेस की रणनीति को और आक्रामक बना सकता है।

Thar Today

Recent Posts

बीकानेर के लूणकरणसर से खबर: लोक परिवहन बस और बाइक की भिड़त, बाइक सवार गंभीर घायल

बीकानेर के लूणकरणसर में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर गैस गोदाम के पास लोक परिवहन बस…

7 hours ago

बीकानेर: रणजीतपुरा-रावला के बीच ग्रामीणों और शिकारियों में मुठभेड़, तीन घायल—हथियार और सूअर जब्त

बीकानेर जिले के रणजीतपुरा और रावला के बीच ग्रामीणों और अवैध शिकारियों के बीच मंगलवार…

8 hours ago

बीकानेर: नोखा के गुदुसर रोही में ढाणी में लगी आग, 5 वर्षीय कल्याण सिंह जिंदा जल गया

बीकानेर जिले के नोखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र में गुदुसर रोही स्थित एक ढाणी…

1 day ago