जैसलमेर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने 30 अक्टूबर की रात एक संदिग्ध को पकड़ा। उसका नाम मोहम्मद इकबाल है, उम्र 40 साल, बिहार के अररिया जिले का रहने वाला।
मुरार बॉर्डर पोस्ट के पास गश्त के दौरान रात 11 बजे बीएसएफ जवानों ने उसे सीमा के करीब घूम-घूमते देखा। कोई पहचान-पत्र, कोई कागजात नहीं मिले। पूछताछ में वह जैसलमेर आने का कारण नहीं बता सका।
बीएसएफ ने उसे शाहगढ़ पुलिस को सौंप दिया। अब NIA, ATS और IB की टीम जांच कर रही है। मोबाइल फोन और कॉल डिटेल्स खंगाले जा रहे हैं। बिहार में उसके घर पर छापेमारी की तैयारी है।
NIA-ATS की 31 अक्टूबर की कार्रवाई के बाद पूरे बॉर्डर पर हाई अलर्ट है। इस साल जैसलमेर सीमा से 5 संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं। बीएसएफ ने गश्त और निगरानी बढ़ा दी है।
