राजस्थान

हनुमानगढ़ के भादरा में किसानों पर बर्बर लाठीचार्ज: महिलाओं को भी न मारने दिया, सीएम ने कलेक्टर से मांगी रिपोर्ट

हनुमानगढ़ : राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा कस्बे में शुक्रवार को किसानों पर पुलिस का लाठीचार्ज एक बार फिर सुर्खियों में आ गया। सहकारी समिति पर DAP खाद के टोकन वितरण के दौरान किसानों की भीड़ पर काबू पाने के नाम पर पुलिस ने बेरहमी से डंडे बरसाए। इस घटना में महिलाएं भी घायल हुईं, जिसके बाद किसान संगठनों में रोष फैल गया। मामला मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा तक पहुंचा, जिन्होंने तत्काल कलेक्टर से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

टोकन वितरण में होड़, पुलिस का दमनकारी रवैया

DAP खाद की किल्लत के चलते भादरा के किसान सुबह से ही समिति के बाहर लंबी कतारें बांधे इंतजार कर रहे थे। जब सीमित स्टॉक के बीच टोकन बांटना शुरू हुआ, तो किसानों में आगे बढ़ने की होड़ मच गई। हल्के-फुल्के हंगामे को शांत करने के बजाय, तैनात पुलिस बल ने लाठियां चला दीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, “किसान शांतिपूर्ण तरीके से खड़े थे, लेकिन पुलिस ने बिना चेतावनी के हमला बोल दिया।”

घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें साफ दिख रहा है कि भागते किसानों पर डंडे बरसाए जा रहे हैं। महिलाओं को भी नहीं बख्शा गया—कई महिलाएं चिल्लाती हुईं खुद को बचाने की कोशिश करती नजर आईं।

किसान संगठनों का विरोध: कार्रवाई की मांग

किसान संगठनों ने इस ‘बर्बर कार्रवाई’ की कड़ी निंदा की है। एक संगठन के नेता ने कहा, “रबी फसल की तैयारी में खाद की कमी से परेशान किसानों पर लाठियां? यह दमन की हद है। जिम्मेदार पुलिसकर्मियों पर FIR दर्ज होनी चाहिए।” संगठनों ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन तेज होगा।

पुलिस ने इसे ‘भीड़ नियंत्रण’ बताया, लेकिन वीडियो सबूतों ने उनकी दलील को कमजोर कर दिया है। स्थानीय स्तर पर तनाव व्याप्त है, और किसान समुदाय में आक्रोश चरम पर पहुंच गया है।

Thar Today

Recent Posts

बीकानेर के लूणकरणसर से खबर: लोक परिवहन बस और बाइक की भिड़त, बाइक सवार गंभीर घायल

बीकानेर के लूणकरणसर में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर गैस गोदाम के पास लोक परिवहन बस…

4 hours ago

बीकानेर: रणजीतपुरा-रावला के बीच ग्रामीणों और शिकारियों में मुठभेड़, तीन घायल—हथियार और सूअर जब्त

बीकानेर जिले के रणजीतपुरा और रावला के बीच ग्रामीणों और अवैध शिकारियों के बीच मंगलवार…

5 hours ago

बीकानेर: नोखा के गुदुसर रोही में ढाणी में लगी आग, 5 वर्षीय कल्याण सिंह जिंदा जल गया

बीकानेर जिले के नोखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र में गुदुसर रोही स्थित एक ढाणी…

1 day ago