राजनीति

मुख्यमंत्री आवास पर सत्ता-संघटन तालमेल को लेकर मंथन, भजनलाल शर्मा ने दिया एकजुटता का मंत्र

जयपुर: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर सत्ता और संगठन के तालमेल को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्यमंत्री ने पार्टी नेताओं को स्पष्ट संदेश दिया कि शिकायतों और मनमुटाव का दौर अब खत्म हो चुका है। उन्होंने जोर देकर कहा कि संगठन और सत्ता के हर स्तर पर केवल काम को प्राथमिकता देनी होगी। भजनलाल ने कहा, “अगर भाजपा को जनता के बीच और मजबूत करना है, तो एकजुटता ही हमारी सबसे बड़ी ताकत होगी।”

विकास योजनाओं और विपक्ष को जवाब की रणनीति

मुख्यमंत्री ने विपक्ष के सवालों का जवाब काम और योजनाओं की उपलब्धियों से देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने जल जीवन मिशन, मुफ्त बिजली योजना और राम जल सेतु लिंक परियोजना का विशेष जिक्र करते हुए इन्हें राज्य के विकास की आधारशिला बताया। बैठक में पंचायत और निकाय चुनावों की रणनीति पर भी गहन चर्चा हुई। तय किया गया कि टिकट केवल उन कार्यकर्ताओं को दी जाएगी, जो संगठन के प्रति निष्ठावान हैं। सीएम ने इसे जीत के साथ-साथ संगठन को गांव-गांव तक मजबूत करने का अवसर बताया।

नेताओं को समूहों में बांटकर जिम्मेदारी सौंपी

बैठक को व्यवस्थित करने के लिए नेताओं को छोटे-छोटे समूहों में बांटा गया, और प्रत्येक समूह की जिम्मेदारी एक वरिष्ठ नेता को सौंपी गई। साथ ही, विधायकों को अपने क्षेत्रों के जर्जर स्कूल भवनों की सूची तैयार कर सरकार को सौंपने का निर्देश दिया गया, ताकि इनका शीघ्र सुधार हो सके।

मदन राठौड़ का जोरदार संबोधन

बैठक की शुरुआत भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के संबोधन से हुई। उन्होंने कहा, “भाजपा का हर कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ है, और संगठन की मजबूती से ही सत्ता की नींव मजबूत होती है।” इसके बाद जिलाध्यक्षों ने अपनी-अपनी रिपोर्ट पेश कर जमीनी स्थिति से अवगत कराया।

विपक्ष को मात देने की तैयारी

बैठक का पूरा फोकस कार्ययोजना और जवाबदेही पर रहा। मुख्यमंत्री और संगठन पदाधिकारियों ने मिलकर तय किया कि आने वाले महीनों में भाजपा का ध्यान विकास योजनाओं की तेजी से लागू करने, विपक्ष को प्रभावी जवाब देने और चुनावी रणनीति को और मजबूत करने पर होगा।

आज भी जारी रहेगा समन्वय संवाद

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का समन्वय संवाद अभियान आज, मंगलवार 26 अगस्त 2025 को भी जारी रहेगा। इसमें भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष भी हिस्सा लेंगे। यह संवाद तीन सत्रों में आयोजित होगा।

  • पहला सत्र: सुबह 10:30 से 12:30 बजे तक, जिसमें बीकानेर सांसद और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, श्रीगंगानगर से प्रियंका बालान, झुंझुनूं से शुभकरण चौधरी, सीकर से सुमेधानंद सरस्वती और चूरू से प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया शामिल होंगे।
  • दूसरा सत्र: दोपहर 2:30 से 4:30 बजे तक, जिसमें जोधपुर सांसद और केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, नागौर से ज्योति मिर्धा, बाड़मेर से कैलाश चौधरी, जालोर-सिरोही से लुम्बाराम और पाली से पीपी चौधरी मौजूद रहेंगे।
  • तीसरा सत्र: शाम 6:00 से रात 8:00 बजे तक, जिसमें अलवर सांसद और केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव, अजमेर सांसद और केंद्रीय राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, जयपुर शहर से मंजू शर्मा, जयपुर ग्रामीण से राव राजेन्द्र सिंह और दौसा से कन्हैयालाल मीणा शामिल होंगे।

हर सत्र में संबंधित संसदीय क्षेत्र के विधायक और प्रत्याशी भी उपस्थित रहेंगे। यह संवाद राजस्थान में भाजपा की रणनीति को और सशक्त करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Thar Today

Recent Posts

बीकानेर के लूणकरणसर से खबर: लोक परिवहन बस और बाइक की भिड़त, बाइक सवार गंभीर घायल

बीकानेर के लूणकरणसर में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर गैस गोदाम के पास लोक परिवहन बस…

7 hours ago

बीकानेर: रणजीतपुरा-रावला के बीच ग्रामीणों और शिकारियों में मुठभेड़, तीन घायल—हथियार और सूअर जब्त

बीकानेर जिले के रणजीतपुरा और रावला के बीच ग्रामीणों और अवैध शिकारियों के बीच मंगलवार…

9 hours ago

बीकानेर: नोखा के गुदुसर रोही में ढाणी में लगी आग, 5 वर्षीय कल्याण सिंह जिंदा जल गया

बीकानेर जिले के नोखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र में गुदुसर रोही स्थित एक ढाणी…

2 days ago