ब्यावर

ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क हादसे में सेना का जवान शहीद, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई

राजस्थान के ब्यावर में रविवार रात राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 6 पैरा कमांडो पन्ना सिंह रावत शहीद हो गए। पन्ना सिंह, जो ओजियाना, बदनोर के निवासी थे, 2019 से जम्मू-कश्मीर में तैनात थे और रक्षाबंधन के लिए घर आए थे। छुट्टियां खत्म होने के बाद वे ड्यूटी पर लौट रहे थे, तभी सनवा के पास एक ट्रक की टक्कर से उनकी बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। साकेत नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अजमेर के जवाहरलाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और मामले की जांच शुरू की। पन्ना सिंह की पहचान उनके आर्मी आई-कार्ड से हुई। उनके अंतिम संस्कार को सैन्य सम्मान के साथ उनके पैतृक गांव में नम आंखों से किया गया। सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई
नसीराबाद छावनी से सैनिकों की एक टुकड़ी ने पन्ना सिंह के पार्थिव शरीर को सम्मानपूर्वक सेना के ट्रक में रखकर उनके पैतृक गांव ओजियाना पहुंचाया। शहीद के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर पुष्पांजलि अर्पित की गई। ग्रामीणों, पूर्व सैनिकों और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ ने अपने वीर सपूत को श्रद्धांजलि दी और “पन्ना सिंह अमर रहें” के नारों के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी।

गांव में शोक की लहर
जैसे ही पन्ना सिंह की पार्थिव देह गांव पहुंची, ओजियाना में शोक की लहर छा गई। नम आंखों से ग्रामीणों ने अपने लाडले को विदाई दी। बाद में, ओजियाना के मुक्तिधाम में सैन्य टुकड़ी ने सशस्त्र सलामी के साथ पूरे सैन्य सम्मान में उनका अंतिम संस्कार किया।

Thar Today

Recent Posts

बीकानेर के लूणकरणसर से खबर: लोक परिवहन बस और बाइक की भिड़त, बाइक सवार गंभीर घायल

बीकानेर के लूणकरणसर में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर गैस गोदाम के पास लोक परिवहन बस…

6 hours ago

बीकानेर: रणजीतपुरा-रावला के बीच ग्रामीणों और शिकारियों में मुठभेड़, तीन घायल—हथियार और सूअर जब्त

बीकानेर जिले के रणजीतपुरा और रावला के बीच ग्रामीणों और अवैध शिकारियों के बीच मंगलवार…

7 hours ago

बीकानेर: नोखा के गुदुसर रोही में ढाणी में लगी आग, 5 वर्षीय कल्याण सिंह जिंदा जल गया

बीकानेर जिले के नोखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र में गुदुसर रोही स्थित एक ढाणी…

1 day ago