झारखंड: गुमला में पुलिस-नक्सलियों की मुठभेड़, JJMP सब-जोनल कमांडर दिलीप लोहार समेत तीन नक्सली ढेर

झारखंड के गुमला जिले के घाघरा थाना क्षेत्र के लावादाग जंगल में पुलिस और झारखंड जगुआर की संयुक्त टीम के साथ प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जन मुक्ति मोर्चा (JJMP) के उग्रवादियों की मुठभेड़ हुई। इस एनकाउंटर में JJMP के सब-जोनल कमांडर दिलीप लोहार सहित तीन नक्सली मारे गए। गुमला एसपी हारिश बिन जमां ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर शुरू किए गए सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने तीनों को ढेर कर दिया।

मुठभेड़ स्थल से एक AK-47 राइफल, दो इंसास राइफल्स, भारी मात्रा में कारतूस, विस्फोटक सामग्री, और अन्य नक्सली सामान बरामद किए गए। बाकी दो नक्सलियों की पहचान अभी जारी है। कुछ नक्सलियों के घने जंगल का फायदा उठाकर भागने की आशंका है, जिसके चलते इलाके में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है। झारखंड पुलिस ने 2025 में नक्सलवाद को खत्म करने का लक्ष्य रखा है, और इस साल अब तक 22 नक्सलियों को मार गिराया गया है, साथ ही 115 हथियार और 176.5 किलो विस्फोटक बरामद किए गए हैं।