बीकानेर | 8 जुलाई 2025
राजस्थान के बीकानेर से भारत की अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी में से एक का खुलासा हुआ है। पुलिस और साइबर सेल ने मिलकर एक ऐसे साइबर क्राइम नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है, जिसने देशभर के हजारों लोगों को चूना लगाकर करीब 2000 करोड़ रुपये की ठगी की।
जांच में सामने आया कि ठगी का पैसा देशभर में फैले 14 बैंक खातों में ट्रांसफर किया गया, जिनमें से सिर्फ इन्हीं खातों में करीब ₹99 करोड़ रुपये जमा हुए थे। पुलिस ने संबंधित बैंक खातों को तत्काल प्रभाव से फ्रीज कर दिया है और ट्रांजैक्शन हिस्ट्री की गहराई से जांच शुरू कर दी है।
🔍 कैसे करते थे ठगी?
ठग खुद को बैंक अधिकारी, बीमा एजेंट या इन्वेस्टमेंट कंपनी का प्रतिनिधि बताकर लोगों से संपर्क करते थे। KYC अपडेट, लोन प्रोसेसिंग या इंश्योरेंस के नाम पर लिंक भेजे जाते थे। जैसे ही व्यक्ति इन पर क्लिक करता या जानकारी देता, उसके खाते से पैसे साफ हो जाते।
👤 मास्टरमाइंड अभी फरार
इस रैकेट का मुख्य आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस की टीमें उसे पकड़ने के लिए देशभर में दबिश दे रही हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस नेटवर्क के तार दिल्ली, मुंबई, नोएडा, और कुछ अंतरराष्ट्रीय ठिकानों से भी जुड़े हो सकते हैं।
🗣️ पुलिस का बयान
बीकानेर पुलिस अधीक्षक ने बताया:
“यह राजस्थान ही नहीं, बल्कि देश के सबसे बड़े साइबर फ्रॉड मामलों में से एक हो सकता है। हम साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से ट्रांजैक्शन ट्रैक कर रहे हैं और जल्द ही मुख्य आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।”
सावधान रहें, साइबर ठगी से बचें!
किसी अनजान नंबर से कॉल आने पर अपनी OTP या बैंक डिटेल्स साझा न करें।
फर्जी लिंक पर क्लिक न करें।
केवल आधिकारिक वेबसाइट या एप्लिकेशन से ही बैंकिंग कार्य करें।
रिपोर्ट: TharToday.com
तारीख: 8 जुलाई 2025
जयपुर | मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश में भारी बारिश, बाढ़, और जलभराव से उत्पन्न…
बीकानेर | जेएनवीसी थाना क्षेत्र की खान कॉलोनी में 18 जुलाई को 22 वर्षीय राधा…
बीकानेर | राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर बीकानेर शहर देहात जिला कांग्रेस कमेटी…
हनुमानगढ़ | हनुमानगढ़ के रावतसर थाना क्षेत्र के रामपुरा मटोरिया गाँव में शनिवार शाम 6:30…
अलवर | राजस्थान के अलवर जिले में रविवार सुबह अरावली विहार थाना क्षेत्र के कटी…
जयपुर | राजस्थान में रविवार से बारिश की तीव्रता में कमी आएगी। मौसम केंद्र के…