जयपुर

राजस्थान: कोटपूतली में ब्लैकमेलिंग से परेशान युवक ने की आत्महत्या, प्रेमिका और उसके परिजनों पर 8.5 लाख रुपये ऐंठने का आरोप

कोटपूतली (जयपुर), 24 जुलाई 2025: राजस्थान के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के हरसौरा थाना क्षेत्र के भग्गू का बास गांव निवासी योगेश कुमार (23) ने ब्लैकमेलिंग से तंग आकर आत्महत्या कर ली। युवक ने सुसाइड से पहले फेसबुक पर एक 20 मिनट का वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उसने अपनी शादीशुदा प्रेमिका निशा देवी, उसके भाई दीपक, पति हनुमान सहाय और जेठ पर गंभीर आरोप लगाए। योगेश ने बताया कि इन लोगों ने उसका अश्लील वीडियो बनाकर उसे वायरल करने की धमकी दी और पिछले तीन साल में उससे 8.5 लाख रुपये ऐंठ लिए।

योगेश ने वीडियो में कहा, “मैं आज सुसाइड कर रहा हूं। इसकी वजह निशा देवी, उसका भाई दीपक, पति हनुमान सहाय और जेठ हैं। ये लोग मुझे तीन साल से ब्लैकमेल कर रहे हैं। मैंने इन्हें 8.5 लाख रुपये दे दिए, उसने बताया कि निशा ने शादी का झांसा देकर उसका भरोसा जीता और फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेलिंग शुरू की। वीडियो के वायरल होने के बाद मामला और गंभीर हो गया, जिससे योगेश ने मानसिक दबाव में आकर अपनी जान दे दी।

पुलिस के अनुसार, योगेश के पिता ख्यालीराम (60) की शिकायत पर बुधवार को निशा देवी, दीपक, हनुमान सहाय और जेठ के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने (आईपीसी धारा 306) और उगाही (आईपीसी धारा 384) के तहत मामला दर्ज किया गया है। हरसौरा थाना अधिकारी सूबे सिंह ने बताया कि योगेश ने मंगलवार दोपहर 3 बजे अपने पिता को फोन कर बर्डोद की पहाड़ी पर सुसाइड करने की सूचना दी थी। इसके बाद उसके भतीजे रोशन लाल और अशोक मौके पर पहुंचे, उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

Thar Today

Recent Posts

बीकानेर के लूणकरणसर से खबर: लोक परिवहन बस और बाइक की भिड़त, बाइक सवार गंभीर घायल

बीकानेर के लूणकरणसर में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर गैस गोदाम के पास लोक परिवहन बस…

4 hours ago

बीकानेर: रणजीतपुरा-रावला के बीच ग्रामीणों और शिकारियों में मुठभेड़, तीन घायल—हथियार और सूअर जब्त

बीकानेर जिले के रणजीतपुरा और रावला के बीच ग्रामीणों और अवैध शिकारियों के बीच मंगलवार…

6 hours ago

बीकानेर: नोखा के गुदुसर रोही में ढाणी में लगी आग, 5 वर्षीय कल्याण सिंह जिंदा जल गया

बीकानेर जिले के नोखा तहसील के जसरासर थाना क्षेत्र में गुदुसर रोही स्थित एक ढाणी…

1 day ago